YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जैसे ही योगी दोबारा सीएम बनेंगे, वैसे ही हम लोग मिलकर रामलला का दर्शन करेंगे : बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी 

जैसे ही योगी दोबारा सीएम बनेंगे, वैसे ही हम लोग मिलकर रामलला का दर्शन करेंगे : बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी 

अयोध्या । यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के साथ सियासी गर्मी भी बरकरार है। ऐसे में अयोध्या में भी अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं। साधु-संत हो या फिर मुस्लिम पक्षकार सभी अपने-अपने हित के अनुसार अपनी निष्ठा प्रदर्शित करने में जुटे हैं। यहां काफी चर्चा में रहने वाले तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक साथ अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की। जहां संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की, वही इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर दुआ मांगी। 
इस दौरान बाबरी पक्षकार के इकबाल अंसारी ने कहा कि यह इलेक्शन का दौर है। यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार पूजन किया, मैंने अपने धर्म के अनुसार दुआएं मांगी। हम लोगों ने यही मन्नत मांगी कि मुख्यमंत्री जी दोबारा सीएम बने।’ वह कहते हैं, ‘हम लोग यह चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना उनका धर्म है। हम लोग भी उनसे जुड़े हुए हैं। हम लोग यह चाहते हैं कि वह फिर से मुख्यमंत्री बने। अयोध्या में जो भी धार्मिक कार्य होगा उसमें हम साथ रहेंगे। क्योंकि हम अयोध्या में रहते हैं तो देवी देवताओं के साथ रहते हैं और अयोध्या में रहेंगे तो साथ में दर्शन भी करेंगे।’
वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस ने कहा कि पूर्व में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और हम लोगों ने मिलकर विशेष रूप से पूजन अर्चन किया है।  हनुमान जी और राम लला से प्रार्थना की है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी पूर्ण बहुमत से जीते और फिर से मुख्यमंत्री बने। इकबाल अंसारी ने भी यही प्रार्थना की है। वह कहते हैं, ‘जैसे ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे उसी समय हम लोग मिलकर रामलला का दर्शन करेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास पर काम करती है, इसलिए हर वर्ग के लोग उसके साथ है।’
 

Related Posts