YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 सचिन के पास जाएं विराट : गावस्कर

 सचिन के पास जाएं विराट : गावस्कर

मुम्बई । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले दो साल से खामोश बना हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलापफ एकदिवसीय सीरीज में भी वह रन नहीं बना पाये हैं। विराट पिछले दो साल से एक शतक भी नहीं लगा पाये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों के कुल रनों को मिला भी दें तो वह पचास तक के आंकड़े पर भी नहीं पहुंचे हैं। इसी को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सलाह लेनी चाहिये। गावस्कर ने यह बात इसलिए कही है क्योंकि अपने करियर के दौरान सचिन भी इस समस्या से गुजरे हैं ओर ऐसे में वह विराट को बता सकते हैं कि किस प्रकार इस परेशानी से बाहर आयें। 
गावस्कर के अनुसार विराट की परेशानी का हल तेंदुलकर के पास मिल सकता है। गावस्कर ने कहा, ‘ मैं कोहली को तेंदुलकर के पास जाने के लिए कहूंगा। यदि मैं होता, तो उन्हें धैर्य रखने के लिए कहता। उनके पैर हिल रहे हैं। उनके सिर की पोजिशन भी अच्छी है। उनकी तकनीक में भी कुछ कमी नहीं है। इसके बाद भी वह एक ही तरीके से आउट हुए। इसी लिए कहा जाता है कि आपको थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है। ’
कोहली कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 8 जबकि दूसरे एकदिवसीय में 18 रन बनाये थे। पिछले कुछ समय से वह बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहे हैं। गावस्कर इस बात से हैरान हैं कि बदकिस्मती उनका पीछा नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा, ‘ तीसरे एकदिवसीय मैच में इंडीज गेंदबाज अलजारी जोसफ की गेंद को कोहली यदि नहीं छेड़ते तो वह वाइड जा सकती थी पर लेग साइड में खेलने की कोशिश में वह अपना विकेट खो बैठे।’ 
 

Related Posts