YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

अगले दो-तीन दिनों तक महाराष्ट्र में तापमान बढने का अनुमान

अगले दो-तीन दिनों तक महाराष्ट्र में तापमान बढने का अनुमान

मुंबई, । अगले दो-तीन दिनों तक महाराष्ट्र में तापमान बढने का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी लगेगी. इस तरह अचानक सर्दी के बाद मौसम में गर्मी बढ़ने और एक बार फिर तापमान गिरने से मौसम में बदलाव बहुत तेजी से और जल्दी-जल्दी दिखाई देगा. मौसम में बदलाव से कई लोगों को सर्दी-खांसी-जुकाम या बुखार की परेशानियां होंगी. मौसम विभाग के मुंबई प्रादेशिक केंद्र द्वारा 12 फरवरी को मुंबई में निम्नतम तापमान 18.5 और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यानि निम्नतम और अधिकतम तापमान में 15 डिग्री का फर्क दिखाई दिया. 11 फरवरी को मुंबई में तापमान बहुत ज्याादा था. मौसम विभाग के विशेषज्ञ के.एस. होसालिकर द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक कोलाबा में निम्नतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और सांताक्रूज में 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी से समझा जा सकता है कि एक दिन में मुंबई में तापमान में कितना अंतर आ गया. 11 फरवरी के मुकाबले मुंबई में तापमान गिरा है लेकिन अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक तापमान बढ़ेगा. इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक वाष्पोत्सर्जन तेज होने की वजह से जमीन में नमी कम होगी. ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को जरूरत के मुताबिक पानी उपलब्ध करवाएं. 
 

Related Posts