मुंबई । दक्षिण भारतीय कलाकार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को 17 साल हो गए हैं। दोनों ने साल 2005 में शादी के सात फेरे लिए थे। दोनों ही कलाकार अपनी शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने परिवार के साथ एक ही फ्रेम में फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस को विश किया है और प्यारी सी पोस्ट लिखी है। 10 फरवरी, 2005 में दोनों एक्टर्स ने शादी के सात फेरे लिए थे। नम्रता 17 सालों से अपने पति महेश के लिए एक स्तंभ की तरह खड़ी रही हैं।
एनिवर्सरी के मौके पर महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर और दोनों बच्चों के साथ परिवार की एक कंप्लीट फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने पत्नी के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है, ‘इतनी सरलता से 17 साल हो गए। एनएसजी सालगिरह मुबारक हो। हमारे लिए और भी बहुत कुछ है… यब सब तुम्हारा प्यार है।’ इनकी पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नम्रता की बहन शिल्पा ने कमेंट में बहन और बहनोई को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं दी। इसके अलावा फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की है और बेस्ट विशेज दी है। यहां तक कि कइयों ने तो इन्हें इंडस्ट्री का प्रेरित करने वाला कपल भी कहा है।आपको बता दें कि नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही वो एक-दूसरे के नजदीक आए थे और यहीं से इनके प्यार की शुरुआत धीरे-धीरे हुई थी। जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने कभी भी अपने प्यार की बात को नहीं कबूला था। नम्रता और महेश ने एक-दूसरे को शादी से पहले 5 सालों तक डेट किया था और फिर शादी का फैसला किया था।
महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर संग अपने प्यार के बारे में सबसे पहले बड़ी बहन को बताया था। हालांकि, बाद में उनकी बड़ी बहन ने ही परिवार को इस शादी के लिए मनाने में उनकी मदद की थी। आज इनके इस शादी से दो बच्चे हैं। 2006 में नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया और साल 2012 में एक बेटी को जन्म दिया था।आपको बता दें कि नम्रता महेश से उम्र में 4 साल बड़ी हैं। लेकिन, इनके प्यार के बीच कभी भी उम्र आड़े नहीं आई है। दोनों कपल गोल्स देते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
महेश और नम्रता की शादी को हुए 17 साल -2005 में दोनों एक्टर्स ने लिए थे शादी के सात फेरे