YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एसबीआई को खातों सहित बट्टे खातों से 8,000 करोड़ रुपए की वसूली की उम्मीद 

एसबीआई को खातों सहित बट्टे खातों से 8,000 करोड़ रुपए की वसूली की उम्मीद 

नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा समाधान वाले खातों सहित बट्टे खातों से 8,000 करोड़ रुपए की वसूली की उम्मीद है। एसबीआई ने दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान बट्टे खातों से 1,500 करोड़ रुपए की वसूली की और वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान कुल वसूली राशि 5,600 करोड़ रुपए रही।बैंक ने कहा कि कुल मिलाकर उस चालू वित्त वर्ष में लगभग 8,000 करोड़ रुपए की वसूली की उम्मीद है।इसमें न्यायाधिकरण द्वारा हल हुए मामलों से वसूल की गई राशि भी शामिल है। इसके चलते बैंक के फंसे हुए कर्ज में भी सुधार हुआ है और 31 दिसंबर, 2021 के अंत में उसका सकल एनपीए घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर, 2021 के अंत में 4.9 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी तिमाही आधार पर 1.52 फीसदी से गिरकर 1.34 फीसदी पर आ गया। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि बैंक के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है।
 

Related Posts