YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में मिले कोरोना के ३५०२ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ९८१५   - ओमायक्रोन के २१८ नए मरीज

 महाराष्ट्र में मिले कोरोना के ३५०२ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ९८१५   - ओमायक्रोन के २१८ नए मरीज

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है. बीते २४ घंटे में ३५०२ नए मरीज मिले हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ९ हजार ८१५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट गए हैं. इस प्रकार अबतक ७६ लाख ४९ हजार ६६९ लोग घर लौट चुके हैं. जिससे रिकवरी रेट ९७.५४ प्रतिशत हो गया. राज्य के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे में १७ मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य भर में ६ लाख १० हजार ७१८ व्यक्ति होम क्वारंटाइन तथा २ हजार ३८० व्यक्ति संस्थात्मक क्वारंटाइन में हैं. वहीँ अबतक ४५  हजार ९०५ मरीज राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. 
- ओमायक्रोन के २१८ नए मरीज
राज्य भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमायक्रोन के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते २४ घंटे में २१८ नए मरीज मिले हैं. इनमें मुंबई 172, पुणे मनपा क्षेत्र में 30, गडचिरोली में 12 और पुणे ग्रामीण में 4 चार मरीज मिला है. इस प्रकार अबतक ओमायक्रोन के 3986 मरीज मिले हैं जिनमें 3334 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
 

Related Posts