बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने काफी कम वक्त में अपने लिए एक बड़ा मुकाम
बना लिया है। अपने जोरदार एक्शन मूव्स और शानदार डांस से टाइगर दर्शकों
का दिल जीत लेते हैं। टाइगर की फिल्मों की रिलीज का फैन्स बेसब्री से
इंतजार करते हैं, ऐसे में अब उनकी अगली फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज डेट
सामने आ गई है। हीरोपंती 2 का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया है,
जिस में टाइगर के साथ तारा सुतारिया भी जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म हीरोपंती 2 का एक पोस्टर शेयर किया
है। पोस्टर में एक ओर जहां टाइगर काफी रफ-टफ कूल अंदाज में दिख रहे हैं
तो वहीं दूसरी ओर तारा सुतारिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पोस्टर के साथ
कैप्शन में टाइगर ने लिखा, 'आप सभी से वादा है इस बार एक्शन दोगुना होगा।
एंटरटेनमेंट डबल होगा... इस ईद पर आ रहे हैं।' बता दें कि फिल्म का
निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) तारा सुतारिया संग 'हीरोपंती' करेंगे टाइगर श्रॉफ