YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) कपिल शर्मा शो में अब वो बात नहीं रही?

(रंग संसार) कपिल शर्मा शो में अब वो बात नहीं रही?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिछले कई सालों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान
लाते रहे हैं। कपिल ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं।
उन्होंने उस वक्त जोरदार वापसी करके सभी को चौंका दिया जब लोगों को लग
रहा था कि कपिल शर्मा का करियर अब खत्म हो चुका है। इधर टीवी का नया
रियलिटी शो 'शार्क टैंक' भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो के जज हाल ही
में कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने थे और अब जज पीयूष बंसल ने इस बारे में
अपना अनुभव शेयर किया है। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने कहा, 'मुझे
आमतौर पर लगता था कि कपिल शर्मा अब उतने फनी नहीं रहे हैं। उनमें अब वो
बात नहीं रही, लेकिन वो कमाल के हैं।' पीयूष ने कपिल शर्मा शो के सेट पर
अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, 'वो गजब के हैं। मेरे जबड़े दुखने लग गए
थे। सेट पर ठंड बहुत थी और ऊपर से कपिल शर्मा हमें लगातार हंसाए जा रहे
थे।'

Related Posts