बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ' गंगूबाई काठियावाड़ी'
के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। वह सोशल मीडिया से लेकर लोगों से रूबरू
होने के लिए इवेंट, पार्टी या किसी अन्य प्रोग्राम में शामिल होकर अपनी
मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। इस दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म
से जुड़ी खास बातों को फैन्स के साथ बिंदास शेयर कर रही हैं। इसी बीच
एक्ट्रेस ने अपने नए लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नई साड़ी लुक को
शेयर किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। आलिया के इस लेटेस्ट
लुक को देखने के बाद फैन्स के अलावा उनकी मां सोनी राजदान भी हैरान रह
गईं।नई तस्वीरों में आलिया ह्वाइट साड़ी के साथ फ्लोरल बॉर्डर और मैचिंग
ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आलिया ने
बालों में सफेद गुलाब और कान नें सिल्वर झुमकी पहनकर इस लुक का पूरा किया
है। वहीं अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ब्लैक बिंदी लगाई हुईं
देखी जा सकती हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) आलिया भट्ट के साड़ी लुक पर फिदा हुईं मां सोनी राजदान