YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मारुति सुजुकी नई कार लॉन्च करने के लिए तैयार  - बलेनो को महीने के आखिर में कर सकती  लॉन्च 

मारुति सुजुकी नई कार लॉन्च करने के लिए तैयार  - बलेनो को महीने के आखिर में कर सकती  लॉन्च 

नई दिल्ली । आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी नई जेनरेशन वाली 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को इस महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है।अभी हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। टीजर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दे रहा है। 
नई बलेनो में सबसे ज्यादा फोकस इसके इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने पर किया गया है, जिससे ग्राहकों को शानदार अनुभव मिलेगा।2022  मारुति सुजुकी बलेनो में नया 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें पुराने 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या हुड मिलेगा। ग्राहकों को इसके लुक और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे हर्टेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार किया जा सकता है। कंपनी इसके बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दे सकती है। इसमें 6 एयरबैग्स और ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
 यह कार 1.2-लीटर वीवीटी नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आएगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसमें नया इंटीरियर मिलेगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि इसकी आधिकारिक प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे प्रीबुक कर सकते हैं। ग्राहक इसे ऑनलाइन या फिर आधिकारिक नेक्सा डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं।
 

Related Posts