जिनेवा । महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण भारत समेत दुनिया के कई देशों में कम हो रहा हैं, वहीं इसके पूरे तरीके से खत्म होने की बात कहना भी सही नहीं होगा। कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरोना का खतरा अभी तक पूरा टला नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें इससे अभी भी बचने की जरूरत है और इसके बचाव के लिए अभी तक उठाए जा रहे सभी कदम को जारी रखना होगा। डब्ल्यूएचओ ने वायरस के नए वैरिएंट्स फिर से आने की आशंका भी जताई है क्योंकि कोरोना का म्यूटेशन अभी जारी है।
डब्ल्यूएचओ के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना अब खत्म हो गया है, यह मानना अभी बिल्कुल गलत होगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमें अभी भी सतर्कता बरतना जरूरी है। स्वामीनाथन ने इसके अलग-अलग म्यूटेशन की जानकारी देते हुए इसके कई और वैरिएंट के आने वाले दिनों में सामने आने की भी आशंका जताई है। डब्ल्यूएचओ के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन से पहले डब्ल्यूएचओ कोविड 19 की टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी कोरोना को लेकर कुछ बातें कही थी। उन्होंने कहा था, ‘हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं, लेकिन सब कुछ जान गए हैं, ऐसा कहना सही नहीं होगा। अब तक हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहे हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है, जिसमें से अबतक के लिए ओमिक्रॉन इसका लैटेस्ट वैरिएंट है और जरूरी नहीं कि यह आखिरी वैरिएंट ही होगा। कोरोना के अभी कई अन्य वैरिएंट भी आ सकते हैं।
वर्ल्ड
कोरोना फिर मचा सकता का कोहराम, हो सकती है नए वैरिएंट की एंट्री : डब्ल्यूएचओ