मॉस्को । रूस और पश्चिमी देशों के बीच सप्ताहांत में बातचीत के बावजूद आक्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन जाने वाली अपनी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या उन्होंने उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया है। ह्वाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से व्यापक पैमाने पर जानमाल की हानि होगी। पश्चिमी देश संकट को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं।
दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच वार्ता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के इस बात की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया जानकारी बताती है कि रूस कुछ दिनों के भीतर आक्रमण कर सकता है। रूस ने आक्रमण के अपने इरादे से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन की सीमा के निकट अपने 1,00,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर रखा है।
इतना ही नहीं, उसने पड़ोसी देश बेलारुस में युद्धाभ्यास के लिए भी सैनिक भेजे हैं। अमेरिकी अधिकारियों को कहना है कि रूस ने इतने सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया है कि वह (रूस) किसी भी समय आक्रमण कर सकता है। नीदरलैंड की विमानन कंपनी केएलएम ने अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
यूक्रेन के वायुक्षेत्र में खतरे की आशंका के पीछे नीदरलैंड की संवेदनशीलता 2014 की उस घटना के कारण है, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर मलेशियाई विमान को मार गिराया गया था और सभी 298 लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें नीदरलैंड के 198 नागरिक शामिल थे। यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने कहा पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानें मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गई हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सेरही निकीफोरोव ने कहा कि यूक्रेन ने अपना वायुक्षेत्र बंद नहीं किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने कहा कुछ विमानन कंपनियां बीमा बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कठिनाइयों का सामना कर रही हैं। पुतिन और बाइडन की फोन वार्ता के बारे में ह्वाइट हाउस ने एक बयान जारी करके कहा है राष्ट्रपति बाइडन ने पुतिन को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के समन्वय में राजनयिक हल के लिए तैयार है, लेकिन जरूरत पड़नेपर हम समान रूप से अन्य परिदृश्य के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।
उधर पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि यद्यपि तनाव महीनों से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के दिनों में स्थिति को मूर्खता की हद तक पहुंचा दिया गया है। इस बीच, कनाडा ने यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है और राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लवीव में अस्थाई तौर पर भेज दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने आक्रमण की चिंताओं को कम करने का प्रयास किया है और देशवासियों से शांति से रहने की अपील की है।
वर्ल्ड
यूक्रेन संकट के बीच विमानन कंपनियों ने रद्द की कई उड़ानें, कुछ के मार्ग परिवर्तित किए