नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को देखते हुए आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। इस बीच कांग्रेस ने भी दिल्ली सरकार के खिलाफ इसी मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया हैै। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे अन्ना हजारे को पत्र लिखकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने उनसे दिल्ली में भी आंदोलन करने के लिए कहा है। अनिल चौधरी की मानें तो उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारो को बताया कि शराब माफिया आज दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के कारण नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं जबकि आम आदमी अपना पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है। अनिल चौधारी ने कहा कि नई शराब नीति ने दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध को ही नहीं बढ़ाया है, बल्कि बेरोजगार युवाओं को शराब की लत के लिए भी प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली में बड़ी संख्या में नशामुक्ति केंद्र खोलने होंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की राजधानाी दिल्ली में हैरत की बात यह कि शराब पीने की उम्र भी 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। नई शराब नीति को लेकर रविवार को दिल्ली वासियों के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम में भाग लेते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि लोगों से जो प्रतिक्रिया मिली, वह चौंकाने वाली थी। शराब की आसान उपलब्धता न केवल युवाओं के भविष्य को नष्ट कर देगी, बल्कि कई परिवारों को भी बर्बाद कर देगी। उन्होंने नई शराब नीति को तत्काल प्रभाव से वापस लेने और शिक्षण संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की।
रीजनल नार्थ
दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ धरने पर बैठेंगे अन्ना हजारे