नई दिल्ली । इन दिनों उत्तर भारत में अच्छी धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। अगले दो तीन दिन में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। वहीं अनुमान यह भी है कि पश्चिमी विक्षोभ कुछ इलाकों में अपना असर दिखा सकता है।
कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है और ठंड में भी हल्का इजाफा हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की शृंखला पहाड़ी राज्यों की ओर ही बढ़ेगी। देश के उत्तरी भाग में पश्चिमी हवाओं का असर कम देखा जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि उत्तर भारत में ठंड अंतिम पड़ाव पर है। जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान औऱ मुजफ्फराबाद में 16 और 16 जनवरी के बीच बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में धीमी वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह शाम ठंड और कोहरा पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम में तापमान अभी सामान्य से नीचे बना हुआ है। हिमालय में छिटपुट हिमपात से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
राजस्थान में भी कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा देखा गया है। इसके बावजूद इसके ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं हरियाणा में धूप खुलने की वजह से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चलने वाली तेज हवाओं से भी राहत मिली है।
रीजनल नार्थ
उत्तर भारत में दो से तीन डिग्री बढ़ेगा तापमान, कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश