कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म को लेकर परेशान नहीं हैं। राठौड़ का मानना है कि विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से होने वाली टी20 श्रृंखला में अपनी लय हासिल कर लेंगे। कोहली तीनो प्रारुपों में कप्तानी से हटने के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलापफ एकदिवसीय सीरीज में रन नहीं बना पाये थे। वह तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 8.6 की औसत से केव 26 रन ही बना पाये। राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं। यह सही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका पर इसे लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि विराट शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं। इससे पहले नये कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि विराट जैसे खिलाड़ी को किसी प्रकार की सहायता की जरुरत नहीं है। कोहली पिछले दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाये हैं जिससे उनके फार्म को लेकर सवाल उठते रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे भरोसा है कि टी20 श्रृंखला में वह बड़ी पारी खेलेगा। यह टी20 श्रृंखला अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए अहम मानी जा रही है। राठौड़ को उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उसी को लेकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। सभी बल्लेबाज उन हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है।
स्पोर्ट्स
विराट के फार्म को लेकर परेशान नहीं : राठौड़