कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय सीरीज में नाकाम रहे हैं पर अब वह बुधवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। विराट ने इसी को देखते हुए सोमवार को जमकर अभ्यास किया। इस पूर्व कप्तान ने अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की। कोहली सबसे पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए और सहयोगी स्टाफ के साथ थ्रो-डाउन पर बल्लेबाजी की। इसके बाद वह नेट्स पर 45 मिनट से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी करते रहे।
उन्हें बीच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के अलावा क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया। कोहली का लक्ष्य इस सीरीज में बेहतर बल्लेबाजी कर अपनी लय हासिल करना है। वह पिछले दो साल से शतक नहीं लगा पाये हैं। इसके अलावा खराब बल्लेबाजी के कारण वह आलोचनाओं का शिकार भी हुए हैं। वहीं कप्तान रोहित और बल्लेबाजी कोच मानना है कि विराट उस स्तर के बल्लेबाज हैं जहां उन्हें किसी प्रकार की सलाह की जरुरत नहीं है। टीम इंडिया इस सीरीज में मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी।
स्पोर्ट्स
टी20 सीरीज से पहले विराट ने जमकर अभ्यास किया