कोलकाता । यहां के ईडन गार्डन मैदान में बुधवार से मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की सीरीज में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर नहीं खेलेंगे। सुंदर हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं। सुंदर की जगह इस सीरीज में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
सुंदर पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस से परेशान हैं और इसी कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। वह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वापसी की। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी थी पर कोविड संक्रमण के कारण वह खेल नहीं पाये थे। ऐसे में उनकी जगह जयंत यादव को शामिल किया गया था।
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है
16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता
टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा और कुलदीप यादव।
स्पोर्ट्स
सुंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए , कुलदीप शामिल