YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

वादे के आधार पर किसकी होगी नैया पार!  

वादे के आधार पर किसकी होगी नैया पार!  

देश में पंजाब, मणिपुर, गोवा, उतराखंड एवं उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधान सभा होने जा रहे है है। जिसके प्रथम चरण का 10 फरवरी को उत्तरप्रदेश राज्य के 11जिलों की 58 विधान सभा सीट से चुनाव शुरु हो गया है जहां 58 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। इस चुनाव में आम जनता को अपनी ओर आकर्षित कर सर्वाधिक जनमत पाकर सत्ता तक पहुंचने की होड़ में प्राय: सभी राजनीतिक दल अपने -अपने चुनावी घोशण पत्र में लुभावनी वादे की लम्बी कतार लगा दिये है। इस दिषा में उत्तर प्रदेश चुनाव को अपने प़क्ष में करने के लिये भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र के नाम से जारी अपने घोषणा पत्र में जहां 130 वादे का जिक्र किया है वहीं सपा अपने संकल्प पत्र में 22 तों कांग्रेस ने उन्नति विधान पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में वादे किये है। इस तरह के जारी वादों की कतार में कई वादे एक जैसे लग रहे है। पर इन वादों के आधार पर चुनाव में किसकी नैया होगी पार, किसके सिर होगा ताज यह तो चुनाव उपरान्त 10 मार्च को आने वाले परिणाम में ही पता चल पायेगा।   
इन चुनावों में प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा जारी घोषणा पत्र के स्वरूप पर एक नजर डालें जहां भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में चुनाव उपरान्त आम जनता को मुफ्त 2 एलपीजी सिलेंडर,,स्कूटी, किसानों को मुफ्त बिजली समेत अनेक वादे षामिल है जिसमें प्रमुख रूप से लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1साल का जुर्माना,10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके, 2000 नई बसे, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों, विधवा और निराश्रित महिला  को 1500रू. का पेंशन, सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा, हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोगार, 2 करोड़ टैबलेट या र्स्माट फोन, 6000 डॉक्टर, 10 हजार पैराममडिकल, किसानों को सिचाई के लिये म्फ्तु बिजली, निशादराज बोट सब्सिडी,, कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी, गरीब परिवार के बेटियों के विवाह के लिये 1लाख रू. की आर्थिक मदद, 1 करोड़ महिला को आत्म निर्भर बनाने के लिये 1 लाख का लोन, 60 साल से अधिक उम्र की महिला को मुफ्त यात्रा,, हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी बनाये जाने की बात की है तो सपा ने अपने संकल्प पत्र में मलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फिसदी आरक्षण, के साथ , 300 यूनिट बिजली फ्री, पुरानी पेंशन बहाली के साथ आईटी सेक्टर में 22 लाख लोंगों को रोजगार, 11लाख खाली पद भरने,,संविदा प्रणाली खत्म करने,अलग से महिला विंग बनाने, 1 करोड़ नौकरी का सृजन, सिचाई के लिये  मुफ्त बिजली देने, सभी फसलों को एमएसपी योजना से जोड़ने, किसान आयोग गठित करने, कामघेनु योजना दुबारा षुरू करने बीपीएल परिवार को हर साल दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त, दो पाहिया वाहन मालिकों को हर माह एक लीटर फ्री पेटोल, ऑटो चालकों को 3 लीटर पेटोलत्र 6 लीटर सीएनजी , वृद्ध , महिला व  बीपीएल परिवार को हर साल 18000 रू . का पेंशन सहित अनेक वादा किया है। कांग्रेस ने यूपी के लिये अपने घोशणा पत्र में  किसानों का पूरा कर्ज 10 दिन के अन्दर माफ करने के साथ बिजली बिल हॉफ , कोरोना काल का बकाया माफ, कोरोना काल के प्रभावित लोगों को 25000 रू. 20 लाख सरकारी नौकरी,  40 फिसदी महिलाओं रोजगार में आरक्षण मघ्यम वर्ग को किफायती आवास ,पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकादमा खत्म, दिव्यागों के लिये 3000रू. का पेंशन, कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुगावजा, शिक्षको खाली 2 लाख पद भरने पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त बिजली, गांव क्लीनिक मोहल्ला, किसानों को लोन की माफी, 24 घंटे में फसल का  भुगतान, 10 लाख युवाओं को नौकरी, 5000रू बेरोजगारी भत्ता, शहीद परिवारों को एक करोड़ रू. का मुआवजा, किसानों के लिये एमएसपी कानून, महिलाओं के लिये फ्री बस यात्रा, हर साल 10 लाख नौकरिया, पुरानी पेंषन लागू करने सहित अनेक वादें किये है। इसी तरह चुनाव में भाग ले रहे बासपा सहित अन्य राजनीतिक दल भी आम जन को लुभाने के लिये अपने घोषणा पत्र में अनेक वादें कर रखे है पर चुनाव उपरान्त ही पता चल पायेगा कि आम जनता से किये वादें के आधार पर किसकी नैया होगी पार। 
(लेखक-डॉ. भरत मिश्र प्राची )

Related Posts