मुंबई । बालीवुड के प्रख्यात सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। बप्पी लहरी को बालीवुड के लोग प्यार से बप्पी दा कहकर बुलाते थे। वह कोरोना ग्रस्त होने के बाद कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया था। बप्पी लहरी को अप्रैल 2021 में भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था। उस दौरान उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अंतिम बार सलमान खान के साथ बिग बॉस 15 में दिखे थे। वह अपने पौत्र के साथ शो में एक गाने के प्रमोशन के लिए आए थे। बप्पी लहरी के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
बप्पी लहरी ने 1970 और 80 के दशक में ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’, ‘शराबी’ फिल्मो के लिए कई हिट गाने दिए थे। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उनका निधन कैसे हुआ। बप्पी लहरी के जाने से बॉलीवुड समेत उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एवरग्रीन म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अक्षय कुमार ने लिखा, आज हमने संगीत उद्योग से एक और रत्न खो दिया। बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों को नाचने का कारण थी। आपने अपने संगीत के माध्यम से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति’ अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा है वो इंडिया के पहले रॉकस्टार थे, वो प्यार और उदारता से भरे हुए थे, हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। उन्होंने लिखा है, ‘चलते चलते।।मेरे ये गीत याद रखना कभी अदविदा ना कहना-कभी अलविदा ना कहता-भगवान आपकी आत्मा को शांति दे बप्पी दा-’मशहूर सिंगर अदनान सामी ने भी बप्पी दा को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है। अनुपम खेर इस दौरान बेहद इमोशनल नजर आए।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
प्रख्यात सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का 69 वर्ष की उम्र में निधन, सदमे में बॉलीवुड