YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बॉर्न इलेक्ट्रिक वीजन’ जुलाई में किया जाएगा पेश  -महिंद्रा ने पिछले साल अनाउंस किया था अपना बॉर्न इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म

बॉर्न इलेक्ट्रिक वीजन’ जुलाई में किया जाएगा पेश  -महिंद्रा ने पिछले साल अनाउंस किया था अपना बॉर्न इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑफिशली यह अनाउंस कर दिया है ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक वीजन’ इसी साल जुलाई में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस संबंध में टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में 3 कारों की झलक नजर आ रही है। कंपनी ने यूट्यूब पर इस बारे में एक विडियो भी पोस्ट किया है।
 विडियो में कारों का फ्रंट फेस नजर आ रहा है जो काफी अग्रेसिव लुक से लैस है। इनकी स्टाइलिंग काफी हद तक एक्सयूवी 700 से मिलती जुलती है। इस कार के बारे में भी बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं।  महिंद्रा  एक्सयूवी 300 बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी फानेंशल इयर 2023 के तीसरे या चौथे क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है। भारत में इस कार के लोअर लेवल वेरियंट्स की टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी और टॉप स्पेक लेवल वेरियंट्स की टक्कर एमजीझेड ईवी से होगी। 
इस कार का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अपना बॉर्न इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म अनाउंस किया था। कंपनी का यह प्लेटफॉर्म डेडिकेटेड ईवी ऑर्किटेक्चर होगा। यह प्लेटफॉर्म भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 
 

Related Posts