YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

जितनी बार लंदन में बाहर निकलो, उतनी बार होता है टेस्ट -ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे लंदन में 

जितनी बार लंदन में बाहर निकलो, उतनी बार होता है टेस्ट -ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे लंदन में 

मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी लंबे समय से लंदन में हैं। उनका कहना है कि बढ़ते मामलों के बीच घर से बाहर निकलना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि जितनी बार वह बाहर निकलती हैं, उतनी बार उनका टेस्ट किया जा रहा है। ऐक्ट्रेस का कहना है, 'मैं लंदन में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से रह रही हूं। यहां बहुत पाबंदियां हैं और लॉकडाउन भी है। 
मेरा मानना है कि यहां और भारत के लोग इस स्थिति में रहना सीख रहे हैं। अब लगता है कि चीजें बेहतर हो रही हैं।' ऐक्ट्रेस ने शूटिंग को लेकर भी बात की। कहा कि वह इस बात से भी सहमत हैं कि लंबे समय से घर में रहना और शूटिंग न करना इमोशनली अफेक्ट करता है। वह कहती हैं, 'जीवन बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसका फायदा तो है लेकिन कुछ खामियां भी हैं। लेकिन मैंने ये सुनिश्चित किया है कि मैं अपने दोस्तों को रोज देखूं लेकिन सुरक्षित देखूं। वैसे अब तो घर से काम करना बहुत हद तक ठीक लगता है।'राधिका ने अपने वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनके पास अभी चार बड़े प्रोजेक्ट हैं, जो पाइपलाइन में हैं। ''मोनिका ओह माय डार्लिंग', 'मिसेज अंडरकवर', 'फॉरेंसिक' और 'विक्रम वेधा' ये चार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वह काम कर रही हैं। ऐक्ट्रेस को लगता है कि उनके लिए 2022 काफी अच्छा होने वाला है। उनका मानना है कि न केवल ऐक्ट्रेस के लिए मौके बढ़े हैं बल्कि कंटेंट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 
उनका कहना है कि वह फिल्मों और डिजिटल को बिलकुल भी अलग नहीं मानती हैं। लेकिन उनको लगता है कि इस प्लेटफॉर्म से न केवर कम्पटीशन बढ़ा है बल्की संभावनाएं भी पैदा हुई हैं। 'डिजिटल ने बहुत सारा काम जेनेरेट किया है। बस आप उसे बेहतर बनाना चाहते हैं। आपके काम की क्वॉलिटी दुनिया में जो हो रहा है उसके हिसाब से होनी चाहिए। फिलहाल तो मैं हिंदी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स ही कर रही हूं।' बता दें कि ओमिक्रॉन के मामले लंदन में तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन नए रिकॉर्ड्स दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में वहां की स्थिति दिन-ब-दिन बेहद खराब होती जा रही है। 
 

Related Posts