YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी ने महिला विश्व कप की पुरस्कार राशि बढ़ाई 

आईसीसी ने महिला विश्व कप की पुरस्कार राशि बढ़ाई 

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसी) ने आगामी महिला विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी है। अब महिला विश्व कप विजेता टीम को 13 लाख 20 हजार डॉलर (9.93 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। यह साल 2017 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप की राशि से दोगुनी है। आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी है। उसके अनुसार इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 75 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों के बीच 35 लाख डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी, जो पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 15 लाख डॉलर अधिक है। अब टूर्नामेंट की उप-विजेता टीम को छह लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी, जो 2017 में मिली राशि से दो लाख 70,000 हजार डॉलर अधिक है। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को तीन-तीन लाख डॉलर मिलेंगे जबकि ग्रुप चरण से बाहर होने वाली चार टीमों में से प्रत्येक को 70 हजार डॉलर की राशि मिलेगी, जो पिछले टूर्नामेंट के 30 हजार डॉलर की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। ग्रुप चरण में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को सात लाख डॉलर की राशि में से प्रत्येक जीत के लिए 25 हजार डॉलर मिलेंगे। 
न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी विश्व कप में कुल 28 ग्रुप मुकाबले होंगे, जो राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे. सभी आठ टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक बार खेलने का मौका मिलेगा। 
 

Related Posts