YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत   - 22 टायर वाले ट्रक से हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, एनआरआई फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत   - 22 टायर वाले ट्रक से हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, एनआरआई फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

नई दिल्ली । पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उनके साथ एक महिला दोस्त भी कार में थीं। फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत सही बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ। पुलिस हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है पुलिस उनकी महिला दोस्त से पूछताछ कर रही है। बीती रात हुए सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर और गायक दीप सिद्धू की मौत हो गई है। जबकि कार में उनके साथ बैठी एनआरआई दोस्त रीना राय घायल हैं। ये हादसा हरियाणा में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खरखौदा के पास हुआ उस वक्त हुआ जब दीप सिद्धू दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ। दीप सिद्धू कार खुद चला रहे थे और केएमपी एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंजा जा रहे थे। इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद दीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक दीप की एनआरआई फ्रेंड ने पूछताछ में बताया कि जब हादसा हुआ, तब उनकी आंख लग गई थी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। इससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय 22 टायर ट्रक रोड साइड पर खड़ा नहीं था, बल्कि केएमपी पर दौड़ रहा था। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो 22 टायर ट्रॉले में जा घुसी। दीप सिद्धू के साथ मौजूद रीना राय ने ही हादसे के बाद अपने कुछ जानकारों को फोन किया। इतनी देर में केएमपी पर मौजूद एंबुलेंस और लोग मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस के मुताबिक दीप की एनआरआई फ्रेंड पिछले महीने 13 जनवरी को अमेरिका से हिंदुस्तान आई थीं। दोनों गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे। शाम करीब 7:30 बजे के आसपास गुरुग्राम से चलने के बाद बादली टोल से उन्होंने केएमपी का रास्ता पकड़ा था। जब यह लोग केएमपी पर खरखौदा के पास पहुंचे, तभी हादसा हुआ।
 

Related Posts