YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

एम्स में सामान्य ढंग से चलेगी ओपीडी सेवा

एम्स में सामान्य ढंग से चलेगी ओपीडी सेवा

नई दिल्ली । दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के मामले कम होने के बाद अब अस्पताल में ओपीडी सेवा पहले की तरह सामान्य करने का फैसला किया गया है। इस नए फैसले के बाद एम्स की ओपीडी में पहले की तरह नए और फॉलोअप के लिए आने वाले पुराने, दोनों तरह के मरीज देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये मरीज सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ओपीडी में दिखाने के लिए सीधे लाइन में लगकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी.के. शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने आने आदेश में अस्पताल में दोपहर में चलने वाले स्पेशल क्लीनिक जैसे दिल, किडनी, न्यूरो आदि को भी शुरू करने का आदेश दिया है। चिकित्सा अधीक्षक ने अपने आदेश में सभी विभागों के अध्यक्षों को लिखा है कि कोरोना के मामले कम होने पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ डॉक्टरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है। ऐसे में ओपीडी सेवा पहले की तरह चलाने में इनका इस्तेमाल करें। दरअसल, एम्स में लम्बे समय से कोरोना के मामलों के चलते ऑफलाइन ओपीडी और विशेष क्लीनिक की सेवाएं बंद थीं। नए मरीजों का भी पंजीकरण कम हो रहा था, सिर्फ पुराने मरीज फॉलोअप ओपीडी के लिए बुलाए जा रहे थे।
 

Related Posts