पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में एक किसान लंदन की गोरी मैम के चक्कर लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया। किसान की एवा ब्राउन नाम की महिला के साथ तीन महीने से बातचीत हो रही थी। जिसके बाद गोरी मैम ने भारत घूमने आने की बात कही। उसने किसान से भारत आने के बाद मुबंई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ने और छुड़ने के लिए धनराशि की मांग की। इस दौरान आरोपी महिला ने किसान को वीडियो कॉल करके दिखाया कि वह एयरपोर्ट पर है। जिसके चलते किसान उसके झांसे में आ गया और उसने उसके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में रुपए डलवा दिए। इसके बाद न महिला का पता लगा और न रुपए वापस मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ऋषिपाल ने बताया कि वह गांव कुराना का रहने वाला है। उसकी करीब 3 महीने पहले सोशल मीडिया पर लंदन की रहने वाली महिला से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। इसके बाद दोनों की वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल से बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई। ऋषिपाल महिला पर विश्वास करने लगा। इसी साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में उसने इंडिया घूमने के बारे में कहा। 31 जनवरी को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम विभाग मुबई एयरपोर्ट से बात करने के बारे में बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी फ्रेंड मुबई एयरपोर्ट पर आई हुई है। इसको दिल्ली भेजने के लिए 1.20 लाख रुपए टिकट की जरुरत है। वर्ना आपकी दोस्त को डिपोट कर दिया जाएगा। ऋषिपाल उनके झांसे में आ गया। झांसे में लेने के बाद ठगों ने उसके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भेजा। तीन बार में अलग-अलग जरूरतों के नाम पर उससे 1.20 लाख रुपए खाते में डलवा लिए। खाते में रुपए डलवाने के बाद ठग महिला 2 दिन तक तो ऋषिपाल से बात करती रही। लेकिन अब उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया।
रीजनल नार्थ
लंदन की गोरी मैम के चक्कर लाखों की ठगी का शिकार हुआ किसान -गोरी मैम ने हरियाणा के किसान से भारत आने के बहाने मांगे थे पैसे