YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीएम चन्नी ने वाराणसी के रविदास मंदिर में टेका माथा -लोगों से की मुलाकात, रैदासियों ने भी चन्नी का स्वागत किया

 सीएम चन्नी ने वाराणसी के रविदास मंदिर में टेका माथा -लोगों से की मुलाकात, रैदासियों ने भी चन्नी का स्वागत किया

वाराणसी। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार तड़के सुबह वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर में माथा टेका। इस दौरान वहां मौजूद रैदासियों ने भी सीएम चन्नी का जमकर स्वागत किया। सीएम चन्नी ने मंदिर में दर्शन के बाद पैदल भ्रमण कर रैदासियों का हालचाल जाना। संत रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी का सिर गोवर्धन इलाका पूरी तरह मिनी पंजाब नें तब्दील हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी इस मंदिर में बड़े राजनैतिक दलों के नेता अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। इस क्रम में सबसे पहले पंजाब के सीएम चन्नी रविदास मंदिर पहुंचे। चन्नी लगभग 4 बजे भोर में मन्दिर पहुंच गए। मंदिर में मथा टेकने के बाद उन्होंने बाकायदा कीर्तन भी सुना। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश और संसार के लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं। मैं यहां अपनी हाजिरी लगाने आया हूं।
   सीएम चन्नी दर्शन करने के बाद रैदासियों से भी मुलाकात की। उन्होंने मंदिर के बाद इलाके का भ्रमण किया। पैदल चलते हुए पंजाब से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की। सभी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी नजर आया। पंजाब के सीएम को मिलने के लिए रैदासी खासा उत्साहित भी दिखे।  सीएम चन्नी ने गाहे-बगाहे अपना चुनावी प्रचार भी कर डाला। भोर के अंधेरे में सीएम चन्नी हर एक रैदासी को हाथ जोड़ते हुए नजर आएं। ये सिलसिला काफी दूर तक चला। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी भी रैदासी से कोई बात नहीं की लेकिन बच्चों को प्यार करते हुए जरूर दिखे। पंजाब में चुनाव है। ऐसे में चन्नी का रविदास मंदिर की हाजिरी खासा महत्व रखती है। पंजाब के बेगमपुरा में तब्दील हो चुके इस इलाके में सीएम चन्नी ने अपनी हाजिरी लगाकर कहीं न कहीं उस समुदाय को साधने की कोशिश की है जिस समुदाय से वो खुद आते हैं।
 

Related Posts