YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने चला दलित कार्ड कांग्रेस पर पुलवामा को लेकर हमला

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने चला दलित कार्ड कांग्रेस पर पुलवामा को लेकर हमला

पठानकोट । पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट में रैली को संबोधित करते हुए संत रविदास को याद कर दलितों को साधने का प्रयास किया। मध्यकाल के संत रविदास का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उनके मंत्र पर ही काम चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था कि मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं, जिसके राज में सभी को अन्न मिले। हर कोई समरस होकर रहे। यदि ऐसा होगा तो संत रविदास जी प्रसन्न होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और इसके पीछे संत रविदास जी की प्रेरणा है। संत रविदास ने कहा था, ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न, छोट बड़ो सब संब सै, रविदास रहे प्रसन्न। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए गरीब का कल्याण सर्वोपरि है। पूरी दुनिया में एक ऐसी महामारी आई है, जो बीते 100 सालों में नहीं देखी गई। यह पूरी दुनिया में पूरी फैली नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास जी को प्राथमिकता दी और देश के हर गरीब को मुफ्त राशन देने का काम किया। हमने यह तय किया कि हर घर में चूल्हा जले और यह हमारे लिए सेवा का काम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा चक्र देने का काम किया है और वैक्सीन मुहैया कराई है। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब से मेरा पुराना नाता रहा है। कभी मैं जम्मू से पठानकोट आता था और कभी दिल्ली के रास्ते से होकर आता था। कभी तो बाइक से यहां घूमता था और कभी ट्रेन से ही आता था। 

Related Posts