YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 भारत में पहली बार एक वर्कशॉप में 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने ली करियर काउंसलिंग

 भारत में पहली बार एक वर्कशॉप में 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने ली करियर काउंसलिंग

नई दिल्ली । संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल बीकानेर जिला क्षेत्र के छात्रों के लिए कैरियर परामर्श कार्यशाला ' परामर्श 2022' का शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ करियर सर्विसेज (एनआईसीएस) और शैक्षिक स्टार्ट-अप एडुमाइलस्टोन्स के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। राजस्थान के शिक्षा निदेशालय ने भी इस कार्यशाला के लिए सहायता और सुविधा प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए विभिन्न पहल की हैं। देश आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वर्ष 2047 तक आगामी अमृत काल के लिए हमारी प्रगति और संकल्प को प्रतिबिंबित करने के लिए यह एक उपयुक्त समय है जब हम अपनी स्वतंत्रता के शताब्दी समारोह का जश्न मनाएंगे। श्री मेघवाल ने कहा, "नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका, चल रहे तकनीकी परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन ने छात्रों के लिए अध्यापन और सीखने की पद्धति को बदलने का नेतृत्व किया है। वर्तमान चौथी औद्योगिक क्रांति युग ने पूरे क्षेत्र में करियर के अवसरों को नए आयाम दिए हैं। यूनिकॉर्न की संख्या में वृद्धि स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र की उभरती प्रवृत्ति एक सकारात्मक संकेत है और युवा पीढ़ी की प्रतिभा का प्रमाण है। आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि "परामर्श" जैसी करियर परामर्श कार्यशाला छात्रों को अधिक सूचित निर्णय लेने में मदद करेगी।”
 

Related Posts