YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

श्रीलंका दौरे से पहले होगी रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने की घोषणा 

श्रीलंका दौरे से पहले होगी रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने की घोषणा 

नई दिल्ली । सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान बनना तय है। इसका कारण यह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सभी प्रारुपों में एक ही कप्तान चाहता है। इस बारे में औपचारिक घोषणा श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे से पहले होने की संभावना है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार चयनकर्ताओं के साथ ही खिलाड़ी भी रोहित को ही कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। रोहित अभी सीमित ओवरों के प्रारुप में टीम के कप्तान हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद ही टीम के लिए नये कप्तान की तलाश जारी है। रोहित के अलावा टीम में कोई भी बड़ा दावेदार नहीं है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीती है। भारती टीम को श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा होने के कारण अहम रहेगी। विराट के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 68 मुकाबलों में से 40 पर जीत दर्ज की। जबकि 17 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। कोहली के बाद बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम 27 मुकाबलों जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। 
 

Related Posts