YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

लगातार मंगलवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

लगातार मंगलवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल (कच्चे तेल) के दामों में चल रही घट-बढ़ के बीच मंगलवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी देखी गई। सोमवार को हरे निशान के साथ कारोबार करने वाले ब्रेंट क्रूड और डब्लूटीआई क्रूड में मंगलवार को हल्की गिरावट देखी गई। तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी की। मंगलवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे की तेजी के साथ 70.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे की बढ़त के साथ 64.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार सुबह कोलकाता में पेट्रोल 72.75 रुपये और डीजल 66.23 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में 76.15 रुपये व डीजल 67.40 रुपये और चेन्नई में 73.20 रुपये और डीजल 67.97 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। एनसीआर के गुड़गांव में पेट्रोल 70.78 और डीजल 63.70 रुपये के स्तर पर देखा गया। नोएडा में डीजल 63.91 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में पिछले छह दिनों में पेट्रोल 46 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल का दाम भी पिछले दिनों में 43 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ रहे हैं क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का तकरीबन 84 फीसदी हिस्सा आयात करता है। लिहाजा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होता है तो भारत में पेट्रोल और डीजल समेत तमाम पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हो जाते हैं। मंगलवार सुबह डब्लूटीआई क्रूड हल्की गिरावट के साथ 58.88 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 64.95 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया। ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि खाड़ी क्षेत्र में जारी तनाव और अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव कम होने से आगे कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी आने की संभावना है।

Related Posts