मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रिलीज हुई फिल्म बधाई दो में एक लेस्बियन की भूमिका निभाती नजर आई हैं। भूमि चाहती हैं कि उनके सभी फैन्स इस फिल्म को परिवार के साथ जाकर देखें। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भी यह फिल्म अपनी मां संग ही देखी है। भूमि को फिल्म में को-स्टार चुम दरांग संग इस तरह रोमांस करते देख उनकी मां का कैसा रिएक्शन था, इसपर एक्ट्रेस ने जानकारी दी है। फिल्म बधाई दो लैवेंडर मैरिज पर बेस्ड है। इसमें भूमि और राजकुमार राव शादी तो करते हैं, लेकिन अपने पार्टनर्स को समाज की नजर से बचाकर रखने के लिए।
भूमि को वुमन संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख एक्ट्रेस की मां का कैसा रिएक्शन था? भूमि कहती हैं कि बधाई दो फिल्म एक ऐसी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए। यह फिल्म प्यार करने और उसे अपनाने पर आधारित है। हमने ह्यूमर के जरिए उस संदेश को देने की कोशिश की है, जिसे हमारी सोसायटी बहुत आसानी से नहीं अपनाती है। मैंने पहली बार जब फिल्म देखी तो मां के साथ बैठकर देखी। उन्होंने मेरी हर च्वॉइस को अपनाया है, लेकिन कभी स्क्रीन पर सेम सेक्स रोमांस करते मुझे नहीं देखा है। फिल्म देकने के बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको कुछ अलग लगा मुझे इस तरह फीमेल संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख, तो उन्होंने कहा बिल्कुल भी नहीं। भूमि का कहना है कि फिल्म बनाते हुए वह खुद की सोच में बदलाव देख रही थीं। भूमि कहती हैं कि बधाई दो के साथ मेरी सोच बदली है। हम सभी का इस फिल्म को देखकर अलग जजमेंट होगा। इस फिल्म के साथ, मेरे अंदर का जो भी था, थोड़ा बहुत, वह भी चला गया। हम लोगों के साथ उनकी कास्ट को सोचकर काफी भेदभाव करते हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद मेरे अंदर से जो थोड़ा बहुत बचा था, वह भी निकल गया। मैं सच में सोचती हूं कि इस फिल्म से मैं और निखरकर बाहर आई हूं। इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग ने फिल्म में भूमि पेडनेकर संग लेस्बियन की भूमिका निभाई है। दोनों का फीमेल रोमांस इस फिल्म में देखने को मिला है। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने संभाला है। इस फिल्म में सीमा पाहवा और शीबा चड्ढा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म सोसायटी को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती दिखाई दे रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म बधाई दो में लेस्बियन की भूमिका में दिखीं -फीमेल एक्ट्रेस संग रोमांस करते देख, क्या कुछ अलग लगा- मां ने कहा नहीं