YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

मुड़-मुड़ के सांग रिलीज, जमकर थिरकीं जैकलीन फर्नांडिस -जैकलीन और मिशेल मोरोन के वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचाई -दर्शकों का कहना है कि इनकी केमेस्ट्री पर्दे पर आग लगा रही है 

मुड़-मुड़ के सांग रिलीज, जमकर थिरकीं जैकलीन फर्नांडिस -जैकलीन और मिशेल मोरोन के वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचाई -दर्शकों का कहना है कि इनकी केमेस्ट्री पर्दे पर आग लगा रही है 

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस  अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘मुड़-मुड़ के’  को लेकर चर्चा में थीं, जिसमें उनके साथ मिशेल मोरोन  की जोड़ी बनी है। अब यह गाना रिलीज हो गया है। जैकलीन फर्नांडिस और मिशेल मोरोन का वीडियो जब से सामने आया है, इसने इंटरनेट पर काफ़ी हलचल पैदा कर दी है और प्रशंसक बेसब्री से गाना रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। मिशेल मोरोन ने भारत में मुड़ मुड़ के के साथ डेब्यू किया है। यह एक फुल ऑन पेप्पी पार्टी नंबर है जहां जैकलीन गैंगस्टर को पकड़ने में पुलिस की मदद करती है जो मिशेल द्वारा अभिनीत है। गाने में जैकलीन और मिशेल की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि इनकी केमेस्ट्री पर्दे पर आग लगा रही है। बेशक, जैकलीन के डांस मूव्स हमेशा की तरह बेहद ग्रेसफुल हैं। गाने के रिलीज होते ही यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जैकलीन और मिशेल की केमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं जैकलीन ने भी इंस्टाग्राम के जरिए फैंस की गाने पर प्रतिक्रिया मांगी है।
  जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज की घोषणा की है और लिखती हैं, “फाइनली ये यहां है! मिशेल मोरोन के साथ #मुड़-मुड़के का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो देसी म्यूजिक फेक्ट्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। क्रेजी वीडियो जल्दी से जल्दी देखें और कमेंट सेक्शन में मुझे बताएं कि कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया। गाने को टोनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है। जैकलीन फर्नांडीज के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं, उनकी अगले महीने अटैक और बच्चन पांडे जैसी दो बड़ी रिलीज हैं। इसके अलावा वह पहले ही सर्कस और राम सेतु की शूटिंग कर चुकी हैं। अब, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एएल विजय फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
 

Related Posts