YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सिंगापुर की संसद में दिए बयान पर राजनयिक को तलब करना शोभा नहीं देता सीखने की जरूरत: शशि थरूर

सिंगापुर की संसद में दिए बयान पर राजनयिक को तलब करना शोभा नहीं देता सीखने की जरूरत: शशि थरूर


नई दिल्ली । कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने विदेश मंत्रालय की ओर से सिंगापुर के राजनयिक को तलब करने की आलोचना की है। थरूर ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री के संसद में दिए गए बयान को लेकर राजनयिक को तलब करना शोभा नहीं देता और यह सीखने की जरूरत है कि हर बात का बुरा नहीं मानना है। शशि थरूर ने ट्वीट किया, ''यह विदेश मंत्रालय को शोभा नहीं देता कि वह सिंगापुर जैसे मित्र देश के प्रधानमंत्री की ओर से वहां की संसद में की गई टिप्पणी के लिए उच्चायुक्त को सम्मन करे। वह (ली) एक सामान्य टिप्पणी कर रहे थे। गौरतलब है कि भारत ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के भारतीय सांसदों पर आपराधिक आरोप संबंधी बयान पर गुरुवार को आपत्ति व्यक्त की। समझा जाता है कि विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे को सिंगापुर के उच्चायोग के समक्ष उठाया। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने 'देश में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए' विषय पर मंगलवार को संसद में हुई एक बहस के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि नेहरू का भारत ऐसा बन गया है जहां खबरों के अनुसार, लोकसभा में लगभग आधे सांसदों के खिलाफ बलात्कार और हत्या के आरोप लंबित हैं। उनके अनुसार, हालांकि यह भी कहा जाता है कि इनमें से कई आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
 

Related Posts