YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 दिल्ली से पंजाब को संदेश वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं का जमघट

 दिल्ली से पंजाब को संदेश वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं का जमघट

नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आज चुनाव से ठीक दो दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर सिख नेताओं का जमावड़ा लगा। पीएम मोदी ने सिख नेताओं के एक एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी उसका हिस्सा थे। पीएम मोदी से मिलने वाले सिखों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल (सुल्तानपुर लोधी), महंत करमजीत सिंह, अध्यक्ष, सेवापंथी, यमुना नगर; बाबा जोगा सिंह, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर), करनाल; संत बाबा मेजर सिंह वा, मुखी डेरा बाबा तारा सिंह वा, अमृतसर; जत्थेदार बाबा साहिब सिंह जी, कार सेवा, आनंदपुर साहिब; सुरिंदर सिंह, नामधारी दरबार (भनी साहिब); बाबा जस्सा सिंह, शिरोमणि अकाली बुद्ध दल, पंजवा तख्त; डॉ हरभजन सिंह, दमदमी टकसाल, चौक मेहता; और सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह जी, जत्थेदार तख्त, श्री पटना साहिब शामिल थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा साझा की गई बैठक के एक वीडियो में सिख प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री को कृपाण भेंट करते देखा गया।

Related Posts