YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत की पहली वॉटर टैक्सी सेवा मुंबई में शुरू

भारत की पहली वॉटर टैक्सी सेवा मुंबई में शुरू

मुंबई, । भारत की पहली वॉटर टैक्सी सर्विस का उद्घाटन गुरुवार को मुंबई में हुआ जो उपनगर नवी मुंबई को मुंबई के मुख्य शहर से जोड़ेगी. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेलापुर जेट्टी का उद्घाटन किया, जबकि केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वॉटर टैक्सी को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि निवेशकों के लिए कारोबार स्थापित करने के लिए परिवहन की सुगमता एक प्रमुख फैक्टर है. 8.37 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई वॉटर टैक्सी परियोजना के तहत वर्तमान समय में ये तीन रूट पर चलेगी. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र ने खर्च का आधा-आधा हिस्सा साझा किया है. इन तीन मार्गों में बेलापुर से फेरी घाट और डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल, बेलापुर से एलीफेंटा गुफाएं और बेलापुर से जेएनपीटी तक का सफर शामिल है. शुरू में इन मार्गों पर 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली सात स्पीडबोट और लगभग 50 से 60 की यात्री क्षमता वाला एक कटमरैन चलेगा. एक यात्री का किराया स्पीड बोट के लिए 820 रुपये से लेकर 1,200 रुपया और कटमरैन के लिए 290 रुपये होगा. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत महाराष्ट्र के लिए 1.05 लाख करोड़ रुपये की 131 परियोजनाएं बनाने का प्रस्ताव है. परियोजना के तहत 46 परियोजनाओं के लिए 278 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सोनोवाल ने कहा कि केंद्र की सागरमाला परियोजना का मकसद तटीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है. ये वॉटर टैक्सी यात्रा के समय को कम करेगी और इसी तरह के और अधिक घाटों को बनाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है. हम इस सेवा के प्रति लोगों की आने वाली प्रतिक्रिया का विश्लेषण करेंगे और इसके और विस्तार की योजना बनाई जाएगी.आपको बता दें कि नवी मुंबई क्षेत्र मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में पूर्वी समुद्र तट पर सबसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों में से एक है और ये जेट्टी नवी मुंबई में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब है. यह इलाका पहले से ही मुंबई के मुख्य शहर से सड़क और स्थानीय ट्रेन नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. 
- मुंबई में जो होता है वह पूरे देश में फैल जाता है- मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारत की पहली ट्रेन मुंबई और ठाणे के बीच चली और धीरे-धीरे पूरे देश में इसका विस्तार हुआ. मुंबई में जो होता है वह पूरे देश में फैल जाता है. अब हम फिर से सबसे पहले वाटर टैक्सी लॉन्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए इस इलाके में व्यवसाय स्थापित करने के लिए परिवहन की आसानी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. महाराष्ट्र सरकार नागरिकों के लिए आवागमन को परेशानी मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. 
 

Related Posts