मुंबई, । महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी लड़ाई दिनों दिन तेज़ होती जा रही है. भाजपा की ओर से किरीट सोमैया और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लगातार शिवसेना पर प्रहार कर रहे हैं जबकि शिवसेना की ओर से सांसद संजय राउत बीजेपी पर वार और पलटवार कर रहे हैं. शुक्रवार को मुंबई महानगरपालिका के कुछ अधिकारी नारायण राणे के जुहू स्थित बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर छानबीन करने पहुंचे. मनपा ने इससे जुड़ा एक नोटिस भी भेजा. इसके तुरंत बाद नारायण राणे ने एक धमाकेदार ट्वीट किया. शिवसेना सांसद विनायक राउत को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन ने आत्महत्या नहीं की थी, उनकी हत्या हुई थी. इसकी अब फिर से जांच होने वाली है. उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘मातोश्री’ (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी निवास) के चार सदस्यों के खिलाफ ईडी का नोटिस तैयार है. इसके बाद सांसद विनायक राउत से ट्वीट में पूछा गया कि, ‘इसके बाद आपके ‘बॉस’ और आप कहां भागेंगे?’ दरअसल मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य के बीजेपी के बड़े नेताओं पर जोरदार हमले किए थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से नारायण राणे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि संजय राउत की जन्म कुंडली उनके पास है. इसके बाद सांसद विनायक राउत ने नारायण राणे पर पलटवार करते हुए काफी वक्त पहले का किरीट सोमैया का वो वीडियो दिखाया जिसमें सोमैया ने राणे पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाया था. तब राणे बीजेपी में नहीं थे. अब नारायण राणे ने विनायक राउत पर इस ट्वीट के माध्यम से पलटवार किया है. अपनी ट्वीट में नारायण राणे ने लिखा है, “सांसद विनायक राउत के लिए खास खबर. जल्दी ही सुशांत सिंह और सामूहिक बलात्कार करके जिसकी हत्या की गई वो दिशा सालियन, उन दोनों ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई. इसकी जांच फिर से होगी. इतना ही नहीं मातोश्री के चारों सदस्यों के लिए ईडी का नोटिस तैयार है.” इसके बाद एक और ट्वीट में राणे ने कहा है, “विनायक राउत इसके बाद आपके बॉस और आप कहां जाएंगे?”
- आज सुबह राणे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नारायण राणे इस ट्वीट के संबंध में आज शनिवार को सुबह ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाले हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा गर्म हो गई है कि मातोश्री के ‘चारों’ कहते हुए राणे का इशारा किसकी ओर है. क्या ये चार लोग मुख्यमंत्री के परिवार के ही चारों सदस्य हैं? अगर हां तो सवाल उठ रहा है कि सुशांत सिंह और दिशा सालियन केस से विनायक राउत का क्या संबंध है?
लीगल
लश्कर ए तैयबा को कथित तौर पर सूचनाएं लीक करने के आरोप में एनआईए का पूर्व अफसर गिरफ्तार ‘सुशांत सिंह और दिशा सालियन की हत्या हुई, मातोश्री के चारों लोगों के लिए ईडी नोटिस तैयार’ - केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के ट्वीट से महाराष्ट्र में मची खलबली