वाशिंगटन । व्हाइट हाउस ने हाल में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय और प्रमुख बैंक को निशाना बनाते हुए किए गए साइबर हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। व्हाइट हाउस की मुख्य साइबर अधिकारी एने नेऊबर्जर ने साइबर हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है और इन खुलासों से रूस और यूक्रेन के बीच पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है। साइबर अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह हुए हमले का असर सीमित था क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति पर काबू पाते हुए नेटवर्क व्यवस्था बहाल कर ली थी, लेकिन इस बात की आशंका है कि वे अधिक विनाशकारी हमलों की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस लिए तत्परता के साथ इन हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि इन बर्ताव को जल्द रोके जाने की जरूरत है। साइबर अधिकारी के अनुसार ऐसे कोई खुफिया संकेत नहीं हैं कि अमेरिका पर साइबर हमले होंगे।
वर्ल्ड
व्हाइट हाउस ने रूस पर लगाए यूक्रेन पर साइबर हमले के आरोप