YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सरकारी स्कूल में हिजाब पहन पहुंची जमा एक की छात्रा  -नाबालिग छात्रा, बोली कि स्कूल छोड़ सकती हूं, हिजाब नहीं -पुलिस को बुलाना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ

सरकारी स्कूल में हिजाब पहन पहुंची जमा एक की छात्रा  -नाबालिग छात्रा, बोली कि स्कूल छोड़ सकती हूं, हिजाब नहीं -पुलिस को बुलाना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ

ऊना। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना भी पहुंच गया है। यहां पर उपमंडल अंब के बेहड़ जसवां सरकारी स्कूल में पढऩे वाली जमा एक की छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची। छात्रा के स्कूल में हिजाब पहनकर आने से एक तरफ जहां माहौल कुछ हद तक तनावपूर्ण भी हुआ, वहीं स्कूल के अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने से बचते हुए दिखाई दिए। बाद में पुलिस को बुलाना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ। मामले के मुताबिक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली 16 वर्षीय छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल आ गई। मामला देख हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे और इसका विरोध किया। जब इस संबंध में छात्रा से बात की गई तो पहले पहल उसने दो टूक कह डाला कि वह स्कूल तो छोड़ सकती है, लेकिन हिजाब पहनना नहीं छोड़ेगी। छात्रा का तर्क था कि हिजाब उसके धर्म से संबंधित है और वह अपने धर्म का हर संभव पालन करेगी। लेकिन कुछ ही देखकर बाद छात्रा बिना हिजाब के नजर आई और स्कूल में हिजाब नहीं पहनने के सरकार के आदेशों पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए आइंदा स्कूल आते वक्त इसे नहीं पहनने की भी बात कही।
  स्कूल के प्रधानाचार्य परसराम ठाकुर ने बताया कि छात्रा यूनिफार्म और मास्क पहन कर आई है, लेकिन सफेद रंग का दुपट्टा उसने सिर पर बंधा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उससे बात करके सरकार के आदेशों से अवगत कराया जाएगा। हाल ही में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बयान दिया था कि हिजाब पहनकर शिक्षण संस्थानों में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। अब हिमाचल के स्कूल में हिजाब पहनकर आने का यह पहला मामला सामने आया है।

Related Posts