मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के अनुसार अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी यश ढुल में काफी प्रतिभा है। वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी में जिस प्रकार इस खिलाड़ी ने शतक लगाया है। उससे यह साबित होता है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में यह बल्लेबाज अवश्य ही भारतीय टीम के लिए खेलेगा। यश ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में ही शतक लगाया है। कांबली ने यश की प्रशंसा की और कहा कि बल्लेबाज टीम इंडिया की सीनियर जर्सी पहनने से केवल एक अच्छे सत्र की दूरी पर है। कांबली ने सोशल मीडिया पर लिखा, बधाई हो मिस्टर ढुल, यश ढुल ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने आगमन की शैली में घोषणा की है। शतक लगाने के लिए बहुत ही संयम के साथ खेला, मुझे भरोसा है कि लगातार घरेलू प्रदर्शन और एक अच्छे आईपीएल सीजन के साथ इस युवा खिलाड़ी का भारत के लिए खेलना तय है। यश ने अपनी पारी के दौरान 16 चौकों की सहायता से केवल 133 गेंदों पर अपना शतक बनाया।
स्पोर्ट्स
टीम इंडिया के लिए खेलेगा यश : कांबली