पॉप स्टार रिहाना विश्व कप क्रिकेट देखने पहुंची हैं। रिहाना के पहुंचने ने विश्व कप में ग्लैमर का तड़का भी लग गया है। रिहाना यहां श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज का लीग मैच देखने पहुंची थीं। इस मामले को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘देखिए कौन आज वेस्टइंडीज का हौसला बढ़ाने के लिए आया है। हे रिहाना।’’ वेस्टइंडीज ने इसके साथ ही मैच देखते हुए रिहाना की तस्वीर भी डाली हालांकि इंडीज टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
31 साल की रिहाना बारबडोसस की रहने वाली है। रिहाना अपने गानों से दुनियाभर में धूम मचा चुकी है। रिहाना बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट में 7वें स्थान पर है। गौर हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 315 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई।
स्पोर्ट्स
वेस्टइंडीज-श्रीलंका मैच देखने पहुंची रिहाना