YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सीईपीए से भारत और यूएई के बीच कारोबार 100 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना 

सीईपीए से भारत और यूएई के बीच कारोबार 100 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना 

दुबई । भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है,जो गौरवशाली, साझा भविष्य की ओर ले जाकर निवेश बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की आनलाइन मौजूदगी में व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूएई के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया।
यूएई की स्थानीय मीडिया को दिए गए एक विशेष बयान में जयशंकर ने कहा कि यूएई-भारत के बीच सीईपीए पर हस्ताक्षर ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है।उन्होंने कहा, इससे माल और सेवाओं दोनों के व्यापार के नए अवसर पैदा होकर इससे निवेश बढ़ेगा। यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि सीईपीए से अगले पांच साल में भारत और यूएई के बीच व्यापार 60 अरब डॉलर से बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना है।
 

Related Posts