गोंडा । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश में चुनावी भाषण शुरू करने से पहले रोजगार की तलाश में खड़े नारे लगाने वाले युवाओं का सामना करना पड़ा।युवाओं ने "सेना में भर्ती चालू करो", "हमारी मांगें पूरी करो" के नारे लगाओ। फिर राजनाथ सिंह ने "होगी, होगी... चिंता मत करो" कहकर विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने की कोशिश की। राज्य के गोंडा जिले में रैली के दौरान यह हालात बने। राजनाथ ने युवाओं से कहा, ''आपकी चिंता हमारी भी है। कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं।''
राजनाथ सिंह ने जैसे-तैसे हालात को संभाला और युवकों को समझाने की कोशिश की। बाद में राजनाथ सिंह के आग्रह करने पर भीड़ में से "भारत माता की जय" का नारा गूंजा और भीड़ में खड़े सभी लोग मुस्कराने लगे।
रीजनल नार्थ
यूपी में राजनाथ को चुनावी भाषण शुरू करने से पहले रोजगार के नारे लगाने वाले युवाओं का सामना करना पड़ा