सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस के पुरुष एकल में जीत के साथ ही दूसरे दौर में प्रवेश किया है। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 6-3, 7-5, 6-3 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने भी टूर्नामेंट में पहले दौर का मैच जीत लिया है। एंडरसन ने फ्रांस के पियरे ह्युजेस हर्बर्ट को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। वहीं एकल में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन सीधे सेटों में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। प्रजनेश को 15वीं वरीय कनाडा के मिलोस राओनिच ने 7-6, 6-4, 6-2 से हराया। वहीं महिला एकल में दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नाओमी ओसाका को कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा ने हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। 24 साल की यूलिया ने तकरीबन ड़ेढ़ घंटे चले इस मुकाबले में ओसाका को 7-6, 6-2 से पराजित किया।