बीजिंग । हांगकांग में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 6000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकाग में कोरोना के मामलों में दूसरे दिन वृर्द्धि हुई है। वहीं चीनी नेता ने कहा है कि, मामलों की बढ़ोतरी से अस्पताल भी मरीजों से काफी भर चुके हैं।इसके बाद शनिवार को सरकार ने 10 हजार बिस्तरों के निर्माण करने को योजना की घोषणा की है क्योंकि अस्पतालों में भारी भीड़ के कारण मरीजों को सर्द के ठंड में बाहर इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि, हांगकांग में पिछले 24 घंटों में 6000 से भी ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। मामलों की बढ़ोतरी के बाद कोरोना की कुल संख्या बढ़कर 46,763 हो गई है। इससे पहले गुरूवार तक मामले कम थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने यात्रा और व्यापार खोलने में सख्ती दिखाई है। मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने कहा कि, उनके पद के लिए होने वाले चुनावों को भी 6 सप्ताह के लिए 8 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है। लैम ने कहा कि, सरकार ने पेनीज बे और कई जिलों में नई आइसोलेशन और मेडिकल यूनिट तैयार होगी। 2020 की शुरूआत में 10 दिनों के भीतर चीन के वुहान शहर में 1500 से 1000 वाले बिस्तरों को तैयार करने का अनुभव है। इसके अलावा चीनी कर्मचारियों ने 16 अन्य अस्पतालों का निर्माण किया था। यह वहीं कर्माचारी है, जो हांगकांग में 10 हजार बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार करने वाले है। लैम ने आगे कहा कि, सरकार मरीजों को रखने के लिए होटल के कमरे, खेल मैदान और पब्लिक हाउसिंग यूनिट का भी उपयोग करेगी। मरीजों को बाहर इंतजार करने के लिए मजबूर किए जाने के बाद अस्पताल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी को ने रेडियो प्रसारण में माफी भी मांगी।
वर्ल्ड
हांगकांग में बढ़े कोरोना केस ,अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी 15 लोगों की मौत, 6000 से अधिक मामलों की पुष्टि