YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा विश्व कप फाइनल : लॉयड

भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा विश्व कप फाइनल : लॉयड

दो बार की विश्व विजेता वेस्ट इंडीज की टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड ने फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर राय जाहिर की है। 74 साल के लॉयड का मानना है कि 14 जुलाई को लॉड्र्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। लॉयड ने कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जबरदस्त खोज हैं पर मोहम्मद शमी और कलाई के स्पिनर भी काफी प्रभावशाली रहे हैं। मैं भारत के आक्रामण के बारे में जो बात कहना चाहूंगा वो ये है कि उसके गेंदबाज विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करते हैं। शुरुआती तीन विश्व कप में इंडीज की कप्तानी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने वर्ष 1975 और 1979 में विश्व कप जीता था। वर्ष 1983 के फाइनल में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद से ही इंडीज के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती गई और वह एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची हैं। इस बार भी वेस्टइंडीज टीम अपने अधिकतर मुकाबले हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गयी है। 

Related Posts