मुंबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा है कि पूर्ण फिट होने पर ही टीम इंडिया में चयन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार होगा। साथ ही कहा कि हार्दिक रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे वह नहीं जानते जबकि इस टूर्नामेंट से उनकी फिटनेस का आंकलन किया जा सकता था। वहीं इससे पहले हार्दिक ने कहा था कि रणजी ट्राफी में इसलिए नहीं खेल रहे क्योंकि उनका लक्ष्य सीमित ओवरों के लिए टीम में वापसी है। चेतन ने कहा कि हार्दिक रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं वह नहीं जानते, उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति इस मामले में कुछ नहीं कर सकती है।"
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने कहा कि हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ चयन समिति के प्रमुख से जब हार्दिक की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं होते उनके नाम पर विचार नहीं होगा। जब वह गेंदबाजी के लिए भी तैयार होंगे तब तत्काल उनके नाम पर विचार होगा। हार्दिक पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं , ऐसे में उनके भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कई उभरते हुए खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स
फिट होने पर ही हार्दिक के नाम पर विचार होगा : चेतन शर्मा