नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर के साथ अब हवा में इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट में सफर भी शुरु हो सकेगा। जर्मन एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर वोलोकॉप्टर सिंगापुर में दो साल के भीतर इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी शुरू करने की योजना बना रहा है। वर्तमान में इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे नजदीकी डेस्टीनेशन के लिए उड़ानें प्रदान करने के लिए बातचीत कर रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन बाउर का कहना है कि उनकी कंपनी का लक्ष्य मरीना बे और सेंटोसा के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के आसपास 10 से 20 हवाई टैक्सियों का एक बेड़ा चलाने का है।कंपनी के एशियाई विस्तार कदम के हिस्से के रूप में वोलोकॉप्टर ने सिंगापुर में रखरखाव संचालन स्थापित करने की भी योजना बनाई है। इसके साथ ही यह शहर-राज्य सहित एशिया में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट के निर्माण पर व्यवहार्यता अध्ययन कर रहा है। कंपनी अभी भी यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, ताकि उसे यूरोप और साथ ही सिंगापुर में एयर टैक्सियों को संचालित करने की अनुमति मिल सके। हालांकि, उसने पहले ही 15 मिनट की जॉय फ्लाइट्स के लिए टिकट बेचना शुरू कर दिया है।एशिया में अपने विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए, कंपनी की योजना सिंगापुर में अपने कर्मचारियों को वर्तमान में 10 से बढ़ाकर 2030 तक 500 करने की है। यह अगले साल की शुरुआत में चीन के चेंगदू में गेली के सहयोग से अपने ड्रोन का उपयोग करके पार्सल डिलीवरी सेवाएं प्रदान करना शुरू करने की भी उम्मीद कर रही है।
यह दक्षिण कोरिया और जापान में सरकारी अधिकारियों और कंपनियों के साथ उड़ान टैक्सी सेवाएं प्रदान करने के लिए भी काम कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक बाइक का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत की तुलना में विदेशों में ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना रहे हैं। अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट एक और नई उपलब्धि हासिल करने जा रहा है।
इकॉनमी
इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट से सफर जल्द होगा प्रारंभ -शुरू होगी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियां