YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अखिलेश के राज में हुए 200 दंगे, योगी जी के राज में नहीं हुआ एक भी दंगा : जेपी नड्डा

अखिलेश के राज में हुए 200 दंगे, योगी जी के राज में नहीं हुआ एक भी दंगा : जेपी नड्डा

 
लखनऊ
। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रावस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रोजगार युक्त और भय मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जिताना पड़ेगा। पिछले 5 साल पहले अखिलेश के राज में 200 दंगे हुए और 300 बार उत्तर प्रदेश बंद हुआ लेकिन योगी जी के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ। 
जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं भाजपा की बात करता हूं तो दावे के साथ कह सकता हूं कि ये अकेली पार्टी है जो छाती ठोककर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के सामने आती है। क्या कभी आपने सपा या कांग्रेस को ये कहते हुए सुना कि मैंने ये काम किया और वो काम किया। वो इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि वो आपके लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार के लिए बनें हैं, विकास होगा तो सिर्फ उनके परिवार का होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है। 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बावजूद आपने मोदी जी को एकतरफा वोट दिया। जिसका नतीजा ये निकला कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया। उन्होंने कहा कि भारत के 156 कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे,वहां एससी को आरक्षण नहीं मिलता था, महिलाओं को संपति में अधिकार नहीं मिलता था, वहां भृष्टाचार उन्मूलन का कानून लागू नहीं होता था। लेकिन आपकी ताकत और मोदी जी की इच्छाशक्ति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया गया। 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी। लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर जाकर घण्टी बजा रहे हैं। अब मैं उनसे कहता हूं कि जितनी घन्टी बजानी है बजा लो, अब पछताए क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत। आपने कमल के निशान पर वोट दी और अब मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप जब वोट देते हो, तो सिर्फ व्यक्ति को विधायक नहीं बनाते हो, बल्कि इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलनी है। इसलिए मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।
किसानों का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 180 लाख करोड़ रुपए, 10.50 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में 2, 2 हजार रुपए देने का काम मोदी जी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे और गन्ने को भुगतान 14 दिनों के भीतर करेंगे। पढ़ने वाली बहनों को मोपेड और स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा 2 करोड़ युवाओं को लैपटॉप और टैबेलेट दिया जाएगा। सरकार आने पर महिलाओं को दीपावली और होली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत की बात की, तब ये चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस और सपा के नेता हंसते थे, मजाक उड़ाते थे। राम मनोहर लोहिया जी ने भी 1960 में संसद में महिलाओं के पास शौचालय की सुविधा न होने पर चिंता जताई थी। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश भर में 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया।
 

Related Posts