YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हम एकजुट हों या अलग-अलग लड़ें, आपको उन्हें वोट देना है जो आपके वोट के साथ विश्वासघात न करें - महबूबा

 हम एकजुट हों या अलग-अलग लड़ें, आपको उन्हें वोट देना है जो आपके वोट के साथ विश्वासघात न करें - महबूबा

श्रीनगर । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोगों से जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में छह राजनीतिक दलों के गठबंधन पीएजीडी को वोट देने का आग्रह किया है। पीएजीडी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और माकपा सहित छह दलों का गठबंधन है, जो जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुये जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया था। सरकार के इस फैसले को कई दलों ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।  महबूबा ने कहा कि बीजेपी  और उसके सहयोगी जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने को लेकर शीर्ष अदालत में दाखिल मामले में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने ''छीने हुए अधिकार'' की बहाली के लिए एक शांतिपूर्ण संघर्ष के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि पांच अगस्त, 2019 की घटना भूकंप की तरह थी और इसके झटके अब भी महसूस किये जा रहे हैं तथा सरकार रोजाना हमसे कुछ न कुछ छीन रही है।
महबूबा ने पुंछ जिले के सुरनकोट में पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘'हम एकजुट हों या अलग-अलग लड़ें, आपको उन्हें वोट देना है जो विधानसभा में आपके वोट के साथ विश्वासघात न करें। मैं आपसे इस संदेश को हर नुक्कड़ तक ले जाने का अनुरोध करती हूं कि हमें पीएजीडी घटकों में से एक को चुनना है और उनके उम्मीदवारों को वोट देना है।‘' उन्होंने कहा कि लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है और परिसीमन आयोग की अंतरिम रिपोर्ट हिंदुओं बनाम मुसलमानों, मुसलमानों बनाम मुसलमानों, गुर्जरों बनाम पहाड़ी भाषी लोगों और एक बनाम दूसरे को खड़ा करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।
 

Related Posts