YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

रोमांटिक-कॉमेडी 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग शुरू -नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नूपुर सेनन की यह फिल्म 

रोमांटिक-कॉमेडी 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग शुरू -नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नूपुर सेनन की यह फिल्म 

मुंबई । बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नवोदित अभिनेत्री नुपुर सेनन की प्रेम कहानी 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग प्रारंभ हो गई है। यह  फिल्म  वैलेंटाइन डे के मौके पर फ्लोर पर चली गई है। फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर पोस्टर भी जारी किया है।  फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि लुक्स धारणा का विषय है। यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज की इस सबसे बड़ी गलतफहमियों में से एक को आईना दिखती है। उनकी सह-अभिनेत्री नूपुर सेनन ने रोमांस उपन्यासकार केट एंजेल के हवाले से कहा कि बाहरी सुंदरता आकर्षित करती है, लेकिन आंतरिक सुंदरता मोह लेती है। पैनोरमा स्टूडियोज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कुमार मंगत पाठक ने फिल्म के पीछे के विचार के बारे में बात करते हुए कहा कि विचार एक ऐसी फिल्म बनाने का था जो दर्शकों को हंसने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करे। 
"ऐसे समय में जब मुख्यधारा की कहानी कहने में त्वचा का रंग, शरीर की सकारात्मकता और गंजापन जैसे विषय उभरे हैं, यह एक फिल्म के लिए एक विषय से निपटने और एक योग्य संदेश साझा करने का समय था!" 'नूरानी चेहरा' कुमार मंगत पाठक, आरुषि मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा, नीता शाह और भरतकुमार शाह द्वारा निर्मित है। नवानियत सिंह द्वारा निर्देशित 'नूरानी चेहरा', पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के सहयोग से पैनोरमा स्टूडियो, वाइल्ड रिवर पिक्च र्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
 

Related Posts